सहरसा मोसेरा भाई ने स्कॉर्पियो के चपेट मे वीक्रम कुमार भारती उर्फ सोनू की हुई मौत

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा बैजनाथपुर
मुख्य मार्ग पर मौसेरा भाई ने स्कोरपीयो से कुचला मौके पर हुई मौत
सहरसा जिले में एक कठा जमीन के लिए मौसेरा भाई ने उतार मौत, यह घटना वुधबार की शाम की है,की पहचान सहारा इंडिया दैनिक अखबार के पतरघट से पत्रकार बिक्रम कुमार भारती उर्फ सोनू पिता नरेंद्र भगत, मृतक कि पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में है परिजन ने बताया कि बिक्रम ने दम तोरने से पहले फोन पर अपने मौसेरा भाई पर कुचलने का आरोप लगाया। वुधबार शाम वह सहरसा से घर गोलमा में श्राद्ध का भोज खाने जा रहे थे इस दौरान चनदौर गाँव के पास घटना के सूचना मिलने पर इलाके में हरकंप मचा गया।
आसपास के लोगों की भी लग गए, इस दौरान स्थानीय लोगों ने सौर बाजार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गई वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जानकारी प्राप्त किए, परिजन ने बताया कि सहरसा के नया बाजार में बिक्रम का 1 कठा का प्लोट है नया बाजार में ही उनके मौसेरा भाई अमोद भगत रहता है, बिक्रम ने अपने जमीन को देख रेख करने के लिए मौसेरा भाई अमोद को दिया था।
Subscribe to my channel

