फिरोजाबाद विषयबेसिकशिक्षा परिषद की ज़िला स्तरीय खेलों में 25% मेडलों एत्मादपुर ब्लॉक का रहा कब्जा
विषयबेसिकशिक्षा परिषद की ज़िला स्तरीय खेलों में 25% मेडलों एत्मादपुर ब्लॉक का रहा कब्जा

विषयबेसिकशिक्षा परिषद की ज़िला स्तरीय खेलों में 25% मेडलों एत्मादपुर ब्लॉक का रहा कब्जा
बेसिक शिक्षा परिषद की जिला स्तरीय खेलों का आयोजन माउंट लिट्रा जी पब्लिक स्कूल शमसाबाद रोड पर आयोजित किये गए जिसमे 15 ब्लॉक और 1 नगर के कुल 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री ऎ मनिकटण्डन जी ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवन के माल्यर्पण कर किया एवं उनके साथ ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण अधिकारी श्री इंद्र प्रकाश सोलंकी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी रहे। आज की प्रतियोगिताओं में एथलेटिक्स, खो खो , योगा , पी टी एवं व्यायाम प्रदर्शन, कबड्डी, वॉलीबॉल , बैडमिंटन, आदि खेलों का आयोजन किया गया। सगयोग हेतु ब्लाक पी टी आई अरुण कुमार सिंह, शशि प्रभा, श्री ध्वज, अनुदेशिका शशि कुमारी , सरिता कुमारी, दीपा अग्रवाल, प्रवीण देव, अनिल पंकज, विवेक यादव, उमेश यादव, अश्वनी, अरुण दिवाकर, रवि वर्मा आदि रहे।
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट