चली गोली एक को लगा सीने में गोली हुई घायल
चली गोली एक को लगा सीने में गोली हुई घायल

चली गोली एक को लगा सीने में गोली हुई घायल
सुभाष जी संवाददाता सहरसा बिहार
सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के किशनपुर पंचयात के बजरंगी टोला वार्ड नंबर 6 मे रबिबार की शाम 6:30 बजे बच्चे की लड़ाई मे चली गोली ,परिजन के द्वारा इलाज के लिए लाया गया पी एच सी पतरघट जहाँ डॉक्टर बी के प्रशांत
के द्वारा प्राइमरी इलाज किया गया ,हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर किया ,लेकिन परिजन ने अच्छी इलाज के लिए
सहरसा के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया है
गोली लगने बाले ब्यक्ति मे से राजेन यादव ,पिता श० मुनीलाल यादव ,जिन्हे सीने मे लगी हुई है गोली,हालात बना हुआ है नाजुक
वही गोली मारने ब्यक्ति अरबिंद यादव ,पिता राजेंद्र यादव है
दोनो का साकीम सुरमाहा बजरंगी टोला वार्ड नंबर 06 का है ,इस घटना से गाव मे भय का माहौल बना हुआ है मौके पर ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। खोज बिन जारी है।
Subscribe to my channel

