चित्रकूट 10 फुट के गड्ढे में गिरी भैंस बाल बाल बची

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद की तहसील राजापुर थाना राजापुर ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरद्वारा मैं विजय गुप्ता की भैंस 10 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई थोड़ा बहुत चोटें आई लेकिन बाल-बाल बच गई भैंस विजय गुप्ता ने बताया यह गड्ढा भोंडा गुप्ता के बच्चों ने शौचालय के लिए खुदआया था कई महीने पहले लेकिन आज तक निर्माण कार्य नहीं कराया हमने कई बार कहा इस गड्ढे को आप लोग व्यवस्थित करें नहीं किसी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन कई महीने से उसी तरह खुला गड्ढा पढ़ा रहा वहीं दूसरी तरफ भोंडा गुप्ता के लड़के राजू गुप्ता ने बताया कि हम लोगों ने शौचालय बनवाने के लिए यह गड्ढा खोदआया था लेकिन अचानक घरेलू स्थित खराब होने की वजह से निर्माण कार्य नहीं करा पाए जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर आएंगे भैंस लगभग 9:00 बजे रात्रि में गिर गई पड़ोसी ग्रामीणों ने बताया यह गड्ढा कई माह पहले खुदवाया गया था विजय गुप्ता ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस प्रशासन को भी सूचना दिया मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर भैंस निकलवाने की बात कही और वापस लौट गये इस मौके पर मोहल्ले के बहुत अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



