Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
लगभग सोलह लाख के राशि से जीविका भवन का हुआ शिलान्यास
लगभग सोलह लाख के राशि से जीविका भवन का हुआ शिलान्यास

*लगभग सोलह लाख के राशि से जीविका भवन का हुआ शिलान्यास*
सुभाष जी जिला पत्रकार सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड मुख्यालय से पूरव लगभग 200 गज के दुरी और fci गोदाम के नजदीक डी डी सी व अन्य के द्वारा जीविका भवन का शिलान्यास किया गया।
जीविका भवन के निर्माण का शुभारंभ मनरेगा द्वारा लगभग 16 लाख से अधिक रुपए की राशि से बनाए जा रहे।
इस मौके पर उपस्थित जिला उपविकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय, अंचल पदाधिकारी सुक्रांत राहुल, राजस्व पदाधिकारी कुमारी कुनिका, कार्यक्रम पदाधिकारी,ब्लॉक कॉर्डिनेटर इम्तियाज जी, पंचायत रोजगार सेवक,
पतरघट मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार जी,समाज सेवी बिजेंद्र कुमार,बिपिन कुमार,दीपक कुमार मुकेश रजक,एवम अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Subscribe to my channel


