पूर्व सांसद आनंद मोहन का बयान।गंभीर व्यक्ति का गंभीर पहल है और बिहार का पहल आजतक असफल नहीं हुआ है
पूर्व सांसद आनंद मोहन का बयान।गंभीर व्यक्ति का गंभीर पहल है और बिहार का पहल आजतक असफल नहीं हुआ है
*स्टोरी :-* पूर्व सांसद आनंद मोहन का बयान।गंभीर व्यक्ति का गंभीर पहल है और बिहार का पहल आजतक असफल नहीं हुआ है।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा से है जहां आज बुधवार 21 जून को सहरसा के सर्किट हाउस में पूर्व सांसद आनन्द मोहन पहुंचे।जहां उनके साथ कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता गणेश्वर प्रसाद सिंह,राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद तारिक,फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के जिला अध्यक्ष अजय कुमार बबलू, अनिल यादव,अमित कुमार,चुन्नू भदूरिया, मुकुल आनन्द,अनिल सिंह,गुंजन सिंह,प्रवीण आनन्द,बिनोद झा,डिग्री सिंह,सहित कई कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।
वहीं पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन की सरकार की जमकर तारीफ किया और 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि ये गंभीर व्यक्ति का गंभीर पहल है।और बिहार का कोई भी पहल असफल आजतक नहीं हुआ है।उन्होंने ये भी कहा कि प्रतिपक्ष चाहिए ये लोकतंत्र का तकाजा है इसमें जो भी पहल कर रहे हैं इसमें जो भी पहल कर रहे हैं मैं उनका स्वागत करता हूँ और स्वागत करेंगे।
एम्स को लेकर क्या कहा पूर्व सांसद आनन्द मोहन।
उन्होंने कहा कि आप चेक कीजिये जो 6 एम्स की घोषणा की गई थी उसमें सहरसा ही एक जगह है जहां 218 एकर जमीन उपलब्ध है।बावजूद इसके जो पक्षपात हो रहा है ये ठीक नहीं है।जिस तरह से यहां एक एक क्षेत्रीय कार्यालयों को चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे चिकित्सा के क्षेत्र में हो या अन्य क्षेत्र में हों सभी को हटाने की साजिशें चल रही है ये बहुत शर्मनाक है।और इन सबके खिलाफ जो आक्रोष है उसको इकट्ठा करके हमलोग 3 जुलाई को तय करेंगे और इसी महीने में हमलोग एक ऐतिहासिक बंद की घोषणा करेंगे और चक्का जाम करेंगे।