अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ द्वारा नगर के आर्य समाज मंदिर में एक भव्य होली मिलन समारोह
अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ द्वारा नगर के आर्य समाज मंदिर में एक भव्य होली मिलन समारोह

टूंडला फिरोजाबाद
आज अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ द्वारा नगर के आर्य समाज मंदिर में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं ग्रामीण अंचल से आए अनेकों गौ भक्तों ने भाग लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की तथा फूलों की होली खेली।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लोकेंद्र सिंह पोनियां ने कहा हमारे देश की संस्कृति में होली का एक बहुत ही पवित्र त्यौहार है सभी भारतीय एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं एवं बधाई देते हैं। आज हम सभी गौ भक्त मिलकर उक्त होली मिलन समारोह में उपस्थित हुए है।
प्रदेश महामंत्री रामतीर्थ सिंह चक ने कहा कि इस प्रकार के होली मिलन समारोह देश के हर गांव एवं नगरों में समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से देशवासियों में आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना बढ़ती है और हम सभी भारतीयों को गौ हित मे उचित कार्य करना चाहिए।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गौतम सिंह नौहवार,नगर प्रभारी जितेन्द्र पंजवानी,सुशील पोनियां,उदयवीर पोनियां,मुकेश धामा,प्रदीप पाठक,भवानी सिंह,महेश पाल सिंह,रीतेश कुमार नंदवंशी,नीलम दिवाकर,भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता,इंद्रजीत टेंटी,शरद पोनियां,सुधीर कुमार सिंह,जितेंद्र पचौरी,सुनील वर्मा,किशन शर्मा,रूपेश शुक्ला,संजय परमार,बोबेंद्र सिंह,राजेश पोनियां,मनोज चक, बीएस बेदी,महेंद्र झा,दिलीप गोड,साकेत कुलश्रेष्ठ,कुलदीप पोनियां,भाषेंद्र सिंह,हर्ष यादव,सनी सिंह,हर्ष कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


