चित्रकूट आम रास्ते पर जबरदस्ती बनाया घर कई ग्रामीणों की रास्ता औरूध्ध
आम रास्ते पर जबरदस्ती बनाया घर कई ग्रामीणों की रास्ता औरूध्ध

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर थाना पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत हरीशनपुर मजरे पर रणजीत पुत्र सुदर्शन देशराज पुत्र भगवानदीन रतीभान उदयभान पुत्र राम कुमार आदि लोगों ने आम रास्ते पर जबरदस्ती कच्चे घर का निर्माण कर कई ग्रामीणों की रास्ता रोक दिया मंगल वर्मा पुत्र चुनना वर्मा व उनके सहयोगियों ने लगाया आरोप मंगल वर्मा ने बताया इस विषय को लेकर हमने थाना अध्यक्ष महोदय पहाड़ी को अपने साथियों सहित शिकायती पत्र दिया मौका मुआयना करने के लिए थाना अध्यक्ष पहाड़ी के दिशा निर्देश पर हलका इंचार्ज मौके पर आए जांच पड़ताल किया उप जिलाधिकारी राजापुर प्रमोद झा जी को भी शिकायती पत्र दिया गया समस्या को संज्ञान में लेते हुए तुरंत ही राजस्व कर्मचारी संबंधित लेखपाल को मौका मुआयना करने के लिए मौके पर भिजवाया गया लेकिन आज तक हम लोगों की समस्या का निदान नहीं हो पाया घर अपनी जगह पर स्थित है प्रशासन के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए चैनल के माध्यम से चित्रकूट जनपद के संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों प्रदेश की मौजूदा सरकार से निवेदन करते हुए मांग कर रहे हैं मंगल वर्मा और उनकी साथी तत्काल प्रभाव से सही तरीके से जांच पड़ताल करते हुए प्रशासन हमारी मदद करें अभी हाल ही में एक लड़की की शादी है हमारे समझ में नहीं आ रहा बारात किस तरह से घर तक पहुंचेगी मौके पर जहां घर स्थित है वहां पर हमने देखा एक महिला उपस्थित थी हमने उनसे पूछताछ की उन्होंने अपना नाम पता कुछ भी नहीं बताया उनका कहना है यह घर का निर्माण हमने अपनी पैतृक जमीन पर किया है मंगल वर्मा और उनके साथियों का कहना है इस घर का निर्माण दूसरे की जमीन पर किया गया क्या सही है क्या गलत है इस बात की विशेष जानकारी हमें नहीं है चैनल के माध्यम से अधिकारियों से निवेदन है कृपया मौके पर पहुंचकर सही नाप करवाते हुए दोनों पक्षों का विवाद समाप्त कराने व आम रास्ता सुचारू रूप से चलने के लिए जो रुकावटें है उन्हें समाप्त करा कर समस्या का निदान कराने क कार्य करे इस मौके पर मंगल वर्मा और उनके साथी व विपक्षी महिला मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया