Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
नवरात्रे के पावन अवसर पर नई यज्ञशाला मंदिर पर भंडारे का किया गया आयोजन
नवरात्रे के पावन अवसर पर नई यज्ञशाला मंदिर पर भंडारे का किया गया आयोजन

नवरात्रे के पावन अवसर पर नई यज्ञशाला मंदिर पर भंडारे का किया गया आयोजन
टूण्डला फ़िरोज़ाबाद
आज दिनाक 28.03.2023 को नवरात्री के अवसर पर यज्ञशाला मंदिर पर भजन कीर्तन एवं कन्या भोज व भंडारा किया गया जिसमें यज्ञशाला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अंकित श्रोत्रिया ने इसका आयोजन किया और इस आयोजन के दौरान कहा चैत्र शुक्ल के नवरात्री पर ऐसे आयोजन और भंडारा कराना काफी शुभ एवम पूण्य माना जाता है इस आयोजन में मुख्य रूप से अंकित श्रोत्रिया .विवेक पंडित .पुजारी हनुमान दास. आदित्य प्रताप सिंह.जयकिशन अजवानी.डॉक्टर दिनेश.राजा श्रोत्रिया.रानू श्रोत्रिया. शुभम कुमार.दीपु चंद्रा. विपिन सुनार.हरीश चंदेल.डाल चंद्रबघेल.विशाल कुसुआ.धनु.आदि का सहयोग रहा
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



