चित्रकूट बबली भाई उर्फ बाबूलाल को नहीं मिल पा रही कोई सरकारी सुविधा

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट राजापुर कस्बे के वार्ड नंबर 1 हनुमान जी मोहल्ला में बबली भाई उर्फ बाबूलाल यह निहायत ही गरीब बुजुर्ग उम्र के आखिरी पड़ाव में है सरकारी सुविधाओं के नाम पर किसी प्रकार की कोई भी बुनियादी और जरूरी सुविधा उपलब्ध नहीं है आखिर ऐसे लोग जो वाकई पात्र हैं गरीब है सुविधाओं के असली हकदार है सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिल रहा है इस निहायत ही गरीब व्यक्ति के जीवन जीने के लिए बुनियादी आवश्यक सुविधाओं पर निगाह डाले तो हृदय द्रवित हो जाएगा और आंखें नम हो जाएंगी।कुछ दिनों पहले हमारे जिले के समाजसेवी अनिल कुमार देवरवा जी अपने सहयोगियों के साथ इनसे मिले और तत्काल प्रभाव से शासन प्रशासन से बात करके आपको सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाया जाएगा ऐसी बात उन गरीबों के बीच में कहा आपको जिस गली में भुखमरी की यातना से ऊब कर गई फुलिया बिचारी इक कुएँ में डूब कर इस कहावत से साफ जाहिर होता है इस क्षेत्र में भुखमरी जोरों पर है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी भूल गए हैं शासन प्रशासन से चैनल के माध्यम से निवेदन है यथाशीघ्र इन गरीबों की मदद कराई जाए
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



