आरोपी पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आरोपी पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*आरोपी पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
चित्रकूट। वहिलपुरवा थाना अंतर्गत सेमरदहा ग्राम के रहने वाले राजकिशोर उर्फ नंदू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। एक दिन पूर्व सेमरदहा गांव में बेटी के अवैध संबंधों के चलते वा बेटी का इंस्ट्राग्राम में वीडियो देख पिता द्वारा अपनी बेटी और पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या । गोली मारने के बाद मौके से फरार था सिरफिरा पिता। जंगल मे मिली पिता की लाश । पुलिस मौके पर पहुँची शव को कब्जे में लिया।
राज किशोर उर्फ नंदू ने अपनी पत्नी व बेटी को अपने ही लाइसेंसी बंदूक से मारी थी गोली। आपको बता दें कि पिता ने अपनी पुत्री खुशी की वीडियो व फोटो किसी दूसरे लड़के के साथ इंस्टाग्राम पर देख पिता ने पिछले दिन अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्री खुशी को गोली मारी थी अचानक बीच बचाव करने के चक्कर में पत्नी सीमा को लगी थी गोली। पत्नी सीमा की मौके में हुई थी मौत। तथा दोबारा पुत्री खुशी को भी मारी थी गोली। जिसकी जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में हुई थी मौत। इस घटना को देख क्षेत्र व इलाके में सनसनी मच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुत्री व पत्नी को गोली मारने के बाद जंगल की तरफ राज किशोर उर्फ नंदू हुआ था फरार। वहीं मौजूद लोगों ने पुलिस तथा एंबुलेंस को जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक राज किशोर उर्फ नंदू फरार बताया जा रहा था ।तो वही अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया था कि राज किशोर उर्फ नंदू को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगा दी गई थी । वही आज जंगल में राज किशोर उर्फ नंदू का पेड़ से रस्सी से लटका मिला शव। जैसा भी हो पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*अजय कुमार ब्यूरो चीफ क्यू टीवी 9 भारत चित्रकूट*
Subscribe to my channel


