फिरोजाबाद आज पूरे ही देश में योग दिवस मनाया गया
आज पूरे ही देश में योग दिवस मनाया गया

टूंडला फिरोजाबाद
आज पूरे ही देश में योग दिवस मनाया गया सभी ने अपने अपने स्तर से किसी ने घर पर किसी ने स्कूल में किसी ने दफ्तर में योग दिवस मनाया टूंडला के बीरी सिंह इंटर कॉलेज में भी योग दिवस मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभिन्न संगठनों ने योगा करके योग दिवस मनाया गया इस मौके पर हवन भी किया गया योगा ट्रेनर मोहन बिहारी सक्सेना ने सिखाया इस योगा दिवस में टूंडला एसडीएम पारसनाथ मौर्य मुख्य अतिथि रहे उन्होंने भी योगा करके लोगों को संदेश दिया कि हमारे जीवन में योगा बहुत जरूरी है हम लोगों को सुबह योगा करना चाहिए योगा करने से 50% बीमारियां अपने आप ही ठीक हो जाती हैं शरीर स्वस्थ रहता है मन को शांति मिलती है योगा करने वालों में सुरेंद्र सिंह नौहवार राजेश मोहन पैंगोरिया प्रधानाचार्य चोब सिंह आर्य डॉ चेतन बिहारी सक्सेना शिव सिंह चक पूर्व विधायक वृंदावन लाल गुप्ता जिला संयोजक राजीव दुबे राहुल चक भुवनेश पाठक नरेंद्र दत्त वशिष्ठ गौरव चतुर्वेदी सुशील पाठक आशु चौधरी दीपक वीरेश्वर दयाल लेखाकार नवीन कुमार सुनील टैगोर राजन सिंह निषाद विनोद कुमार अतुल कुमार योगेंद्र सिंह धर्मेंद्र कुमार भूपेंद्र कुमार अमन जैन अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



