सहरसा बिहार नवजात बच्चे को सदर अस्पताल का दलाल परिजन को बहला फुसलाकर आईसीयू से निकालकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाकर हुआ फरार।नवजात बच्चे की हालत नाजुक।परिजन हलकान
नवजात बच्चे को सदर अस्पताल का दलाल परिजन को बहला फुसलाकर आईसीयू से निकालकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाकर हुआ फरार।नवजात बच्चे की हालत नाजुक।परिजन हलकान

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा का कोशी का पीएमसीएच कहलाने वाला सदर अस्पताल इन दिनों दलाल के चंगुल में फंसता जा रहा है।सदर अस्पताल सहरसा में दलालों के द्वारा गरीब मारिजों को बहला फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में करवाता है भर्ती।जहां दलालों को निजी नर्सिंग होम के संचालक के द्वारा दी जाती है मोटी रकम।
ऐसा ही मामला बीते शनिवार देर रात में सामने आया है जहां सहरसा जिले के बसनहीँ थानां अंतर्गत भरना गांव का रहने वाला मरीज अपनी पत्नी को प्रसव वार्ड में भर्ती करवाया था जहां प्रसव पीड़ित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था और बच्चे की हालत ठीक नहीं देखकर डॉ ने शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में जाने की सलाह दिया था।डॉ के सलाह पर मरीज के परिजन उक्त नवजात बच्चे को भर्ती भी करवाया और इलाज चल ही रहा था।उसी दौरान अस्पताल में मंडराते दलाल ने परिजन को बहला फुसलाकर नवजात को निजी नर्सिंग होम ले जाकर भर्ती करवा दिया और मोटी रकम लेकर फरार हो गया।उसके बाद निजी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा नवजात बच्चे को आइसीयू में भर्ती कर इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल कर फिर दूसरे नर्सिंग होम रेफर कर दिया।
वहीं इस मामले को लेकर परिजन ज्योतिष कुमार ने बताया कि एक चाय वाला दलाल अस्पताल आया और बोला जो चलो 5 हजार में तुम्हारे बच्चे का निजी नर्सिंग होम में इलाज करवा देते हैं और तुम्हारा बच्चा ठीक हो जाएगा।उसके बाद वो दलाल हमको निजी नर्सिंग होम ले गया वहां मेरे बच्चे को भर्ती करवा दिया और भाग गया।उसके बाद निजी नर्सिंग होम वाले हमसे 20 हजार रुपया ले लिया और बोला ठीक हो जाएगा।लेकिन मेरे बच्चे में कोई सुधार नहीं हुआ,और फिर वो दूसरे नर्सिंग होम में रेफर कर दिया जहां बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं है।परिजन ने ये भी बताया कि अब मेरे पास पैसा भी नहीं ,और मेरी पत्नी भी सदर अस्पताल में भर्ती है।
Subscribe to my channel



