Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढवा सड़क निर्माण का विरोध करते घटहुआँ कला गांव के ग्रामीण

Spread the love

 

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

कांडी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला गांव में बाजबरदस्ती रैयती जमीन में मनरेगा योजना के तहत मोरम डालकर सड़क बनाया जा रहा है। मंगलवार को ग्रामीण गोलबंद होकर इसका विरोध कर रहे हैं। सभी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीसीसी मुख्य सड़क से आगे तक 4 लाख की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है। जबकि यह सड़क पीसीसी मुख्य सड़क से देवी धाम तक ही सर्वे का है। इसके बाद दोनों ओर से गरीब किसानों की रैयती जमीन है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर अब तक तीन बार मोरम डाला जा चुका है। अंत वाला मोरम तो कुछ ही दिन पहले डाला गया है। पैसा कमाने का यह रोड मुद्दा बन गया है। सरकार के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक हजार फीट से अधिक की लंबाई में केवल 20 ट्रेलर मोरम डाला गया है। मोरम के नाम पर केवल लाल मिट्टी ही देखा जा रहा है। रैयती जमीन में बाजबरदस्ती मोरम डालकर रोड बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मापी कर सड़क बनवाई जाए, किंतु ग्रामीणों की बात अनसुनी कर दी जा रही है। वहीं सड़क निर्माण से पूर्व निर्माण स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। मुखिया द्वारा केवल अपने चहेते लोगों को ही किसी योजना का लाभ मिलता है। जैसे गाय सेड, कुआं, बकरी सेड, वर्मी कंपोस्ट, सोख्ता व शौचालय। जबकि शौचालय घर-घर बनना है। कई लोग अभी शौचालय से वंचित हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि ठेकेदार वह मुखिया पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग प्रखंड कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ने पर जिला मुख्यालय का भी घेराव करेंगे। रैयती जमीन में मोरम डालकर रोड बनाने को लेकर विरोध करने वालों में किशोर गुप्ता, प्रदुमन गुप्ता, सुदामा चौबे, जयराम चौबे, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, सुनील चौबे, रिशु गुप्ता, सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है। उपस्थित सभी लोगों ने बताया कि देवी धाम के बाद पहले केवल आर ही था। बाहुबली बन कर रैयती जबरदस्ती रोड बनाया जा रहा है। वहीं सुदामा चौबे व जयराम चौबे ने बताया कि शम्भू साह के घर से उत्तर तरफ शिव चबूतरा तक हमलोगों की रैयती जमीन है, जिसमें मोरम भर कर रोड बनाया जा रहा है। सुदामा चौबे ने बताया कि मेरे आंगन में मोरम गिरा दिया गया। ग्रामीणों ने उपायुक्त व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि निरीक्षण कर उचित कार्यवाई करें। मौके पर अरुण गुप्ता, सुजीत कुमार, अरुण गुप्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
इस संबंध में योजना की मेठ प्रतिमा देवी ने बताया कि मैं इस योजना का मेठ हूँ इसकी जानकारी मुझे नही है।मुखिया नाम दे दिए होंगे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com