40 वर्षीय युवक बिजली तार की चपेट में आने से हुई मौत
40 वर्षीय युवक बिजली तार की चपेट में आने से हुई मौत

रिपोर्ट सुभाष राम सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट ओपी अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत वार्ड नंबर 12 के निवासी माल को चारा खिलाने के दौरान एलटी तार की चपेट में आने से हुई मौत। आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरघट लाया गया चिकित्सा प्रभारी ने जांच पड़ताल करने के बाद मृत घोषित किया। मृतक का नाम मनोज यादव उम्र 40 वर्ष पिता उमेश यादव साकिम करियात वार्ड नंबर 12 के निवासी मृत्यु को सूचना पाते हैं परिवारों को वालों को रो रो कर बुरा हाल मृतक के 2 पुत्र थे प्रेम सागर कुमार12 वर्ष गुल सागर कुमार 10 वर्ष। मौके पर मौजूद गोलमा पूर्वी मुखिया पुत्र अतुल कुमार, सरपंच विष्णु देव यादव, समिति पत्ती राहुल कुमार, बिजली यादव,
सूचना मिलते हैं। ओपी प्रभारी ज्ञानानंद अमरेंद्र ने अपने दल बल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरघट भेजें पोस्टमार्टम के लिए सादर सहरसा भेजे जाएंगे।
Subscribe to my channel



