Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट ग्राम पंचायत बकटा खुर्द में विशाल दंगल का आयोजन ग्रामीणो ने किया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद की तहसील राजापुर अंतर्गत तिरहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत बक्टा खुर्द में विशाल दंगल का आयोजन किया गया सभी ग्रामीणो के सहयोग से पूरे जनपद के कई गांव से सम्मानित पहलवान व दूरदराज जिलों से सम्मानित पहलवानों का आगमन हुआ सभी पहलवानों को उत्साहित करते हुए काफी प्रोत्साहन राशि दी गई विजेता पहलवान को गदा और 51 सो रुपए उपविजेता को पहलवान को शील्ड और 11 सो रुपए दिए गए विवेक मिश्रा के द्वारा इस विशाल दंगल का आयोजन जय भैरव बाबा सेवा समिति व सभी ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया इस मौके पर विवेक मिश्रा क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान काफी अधिक संख्या में गांव के क्षेत्र के सम्मानित ग्रामीण आम जनमानस उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

