Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

शिक्षक संघ गोपगुट सुपौल के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन जारी

शिक्षक संघ गोपगुट सुपौल के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन जारी

Spread the love

*NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक को नवनियुक्त करने तथा 15% अंतर वेतन भुगतान रोकने के विरोध में टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट सुपौल का डीएम के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना-प्रदर्शन शुरू।*

आलोक बादल ब्यूरो चीफ आवाज इंडिया लाइव सुपौल बिहार

सुुपौल:-आज दिनांक-02-03-2023 को टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट जिला इकाई सुपौल के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन आमरण-अनशन की शुरुआत की गयी।
मंच संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे बसंतपुर प्रखंड के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार झा ने कहा कि एनआईओएस से डी.एल.एड प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों के प्रशिक्षिण उत्तीर्णता की तिथि 31.03.2019 को शिक्षा विभाग सुपौल के द्वारा जबरदस्ती 22.05.2019 मानकर अप्रशिक्षित शिक्षकों के मामले में माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा दी गई आदेश के अनुरूप NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक को भी नव नियुक्त मानते हुए उनके पुनः वेतन र्निर्धारण एवं वेतन कटौती का आदेेश फरवरी 2023 से डीईओ कार्यालय सुपौल के द्वारा दी गई हैं।

वही संघ के जिला महासचिव पवन कुमार चौधरी ने कहा कि डीईओ कार्यालय सुपौल से गलत आदेश पत्र निर्गत होने से NIOS डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक का एक मुश्त सात हजार रूपए प्रतिमाह की नुकसान और सात साल की सेवा NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक का सेवा शून्य हो जा हो रहें हैं जबकि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान नोएडा उतर प्रदेश ने अपने कार्यालय के पत्रांक-F-7-104/2018/NIOS/EVAL/D.EL.Ed दिनांक-10.03.2022 के द्वारा स्पस्ट कर दिया गया हैं कि समस्त NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक का प्रशिक्षण उत्तीर्णता/पूर्णता की तिथि 31.03.2019 हैं और 22.05.2019 प्रमाण-पत्र की मुद्रण तिथि हैं।लेेकिन जिला शिक्षा कार्यालय सुुपौल के द्वारा NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक के प्रमाण पत्र के मुद्रण तिथि 22.05.2019 को ही प्रशिक्षण उत्तीर्णता की तिथि समझकर NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक को जबरदस्ती नवनियुक्त मानकर उन्हें प्रतिमाह सात हजार का मासिक नुकसान,और उनके पिछली सात साल की सेवा को खत्म करने पर तुली हुई हैं एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षक के वाजिब हक 15% अंतर वेतन भुगतान से भी वंचित कर रहे है,जबकि आगे में होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार हैं।वही संघ के जिला मीडिया प्रभारी चंदन कुमार मंडल ने कहा जब तक हमारी सभी मांगो की पूर्ति डीईओ सुपौल और राज्य सरकार के द्वारा नहीं कर दी जाती है तब तक हम सभी शिक्षक आमरण अनशन पर बनें रहेंगे।
*आज का मुख्य मांग।*
1.NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षक की प्रशिक्षण उत्तीर्णता की 22.05.2019 की तिथि को संसोधित करते हुए 31.03.2019 से फिक्सेशन करो।2. सभी शिक्षकों के साथ NIOS डी.एल.एड प्रशिक्षित शिक्षकों का भी 15 % अंतर बकाया वेेतन का अविलंब भुगतान किया जाय।3. नव नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड पे का लाभ दी जाय।4.बेसिक ग्रेड के B.Ed योग्यताधारी शिक्षकों के लिए संवर्धन की व्यवस्था शीघ्र की जाय।5.अप्रशिक्षित शिक्षक का कार्य अवधि का बकाया वेेतन शीघ्र भुगतान किया जाय।6.सेल्फी खींचकर प्रतिदिन पदाधिकारी के द्वारा निर्मित ह्वाटसएप हसमूह में भेजने के आदेश को वापस लिया जाय धरना-प्रदर्शन में बैठें शिक्षकों ने कहा जब तक हमारे सभी मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती है तब तक अनिश्चितकालीन आमरण सह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगी।
बैठक में सभी प्रखंड से आए हुए संघीय पदाधिकारीगण और हजारों हजार की संख्या में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक उपस्थित थे।
धरना-प्रदर्शन के बाद हजारों की संख्या में संख्या में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक NIOS डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों को न्याय दिलाने हेतु रोड मार्च निकालकर सरकार और तानाशाह पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जिला पदाधिकारी सुपौल और जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल को छह सूत्री मांग पत्र समर्पित किये जिसपर डीएम सुपौल से साकारात्मक बातचीत हुई और डीईओ सुपौल के द्वारा अस्पष्ट पत्र निर्गत होने के कारण असफल वार्ता हुई।
आज के बैठक में निम्नांकित शिक्षक उपस्थित थे।
सिजेंद्र कुमार सुमन,मिहिर कुमार,मिश्रा,दीपक कुमार दास,जयप्रकाश सिन्हा,अजय कुमार मेहता,फैजुल्लाह,गजाली, वलीउर्ररहमान,बीरेंद्र कुमार,केशव कुमार,अशोक यादव,सुरेंद्र यादव मनोज कुमार मेहता,मणिभूषण चौधरी,सुजीत झा,अबुल कलाम आजाद,रणधीर कुमार, प्रणव कुमार,रविन्द्र कुमार झा,मणिभूषण कुमार यादव,मनीष कुमार गुप्पा,बिनोद कुमार विमल,प्रेमशंकर कुमार,मनोज कुमार,अमरेंद्र कुमार,मो.जावेद,मो सद्दाम,निर्मला कुमारी,मोनिका प्रीतम,कंचन कुमारी,धनोज कुमार,पंकज कुमार चौधरी,कृष्ण शेखर मिश्र,ललित कुमार यादव,पुरुषोत्तम कुमार,सुमन कुमार सौरभ,राकेश कुमार झा
कैलाश बिहारी,नितेश कुमार यादव,बिपिन कुमार मिश्रा,लाल कुमार,चंदन झा,केशव झा,अमलेश कुमार शर्मा,प्रवीण भगत,महेंद्र प्रसाद सिंह,बमबम चौधरी,कार्तिक मुखिया,नेहाल अहमद,संजय कुमार सिंह,विभूति चंद्रा,अनिल कुमार साह,दिनेश कुमार यादव,संतोष कुमार मेहता,रंजन कुमार मेहता,सईद अनवर,अबूजर कमाल,प्रेम कुमार,महबूब कमाल,प्रेम अनुराग,बीरेंद्र कुमार,नितिन कुमार,विकास कुमार झा,मुकेश कुमार,दिवाकर कुमार,अशराफुल हक,महेश कुमार,रविन्द्र कुमार,मो० निजामुद्दीन,मो० तौहीद उस्मानी,मो० शाहनवाज,सुरेश कुमार,रमेश कुमार,अभिनाश कुमार,जय प्रकाश साह,पंकज कुमार ,मुकेश कुमार,पवन कुमार पासवान,सद्दाम हुसैन,रामानन्द मंडल, बड़े लाल यादव,राजाराम साह,मुबारक जी, जमाल हैदर,दीपक कुमार शर्मा,चंद्रकांत सुमन,अर्पणा कुमार,रामनंदन यादव,अब्दुल अहद अंसारी,क्रान्ति यादव,. जय प्रकाश,गया लाल मंडल,. रंजन कुमार , कुलानन्द जी,अब्दुल रजाक, सगीर अहमद, पिंकू जी,कुंज बिहारी जी, संतोष कुमार साह, अमित कुमार, राघोपुर से पशुपति नाथ मिश्रा पिपरा से प्रखंड सचिव अशोक कुमार, प्रखंड संयोजक अखिलेश कुमार, विकाश कुमार, कैसर रेजा, चुनचुन कुमारी, साक्षी कुमारी, पुरुषोत्तम रॉय, गुड्डू कुमार, इंतखाब अकरम खां, गजेंद्र कुमार,मनोज कुमार,अमित कुमार,धीरेंद्र कुमार यादव,सहित हजारों की हजार संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com