छात्रों का हर विद्यालय में सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए गए
छात्रों का हर विद्यालय में सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए गए
मंडल प्रभारी गंगाप्रसाद करवरिया
चित्रकूट । शासन के निर्देशानुसार मौजूदा युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने और उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में मुकाम तक पहुंचाने की प्रेरणा मिले इस उद्देश्य को लेकर पुरातन छात्रों का हर विद्यालय में सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में भी 30 अक्टूबर दिन रविवार को 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस विद्यालय से अध्ययन कर विभिन्न पदों पर आसीन लगभग 3000 छात्र-छात्राओं को पुरा छात्र सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है अधिकांश पुरातन छात्र-छात्राओं ने सम्मेलन में भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की है । सहसंयोजक राजेश्वर प्रसाद नामदेव ने बताया कि पुरा छात्र सम्मेलन की तैयारियां प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान के कुशल निर्देशन में की जा रही हैं ।सम्मेलन में पुरातन छात्र-छात्राओं को उचित मान सम्मान उठने बैठने पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी । सम्मेलन में पुराने छात्र-छात्राएं जो मुकाम हासिल कर चुके हैं वह अपना अनुभव इस सम्मेलन में अध्यनरत छात्र छात्राओं के समक्ष रखेंगे जिससे मौजूदा पीढ़ी को आगे बढ़ाने की राह मिलेगी आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी इसी उद्देश्य को लेकर यह पुरा छात्र सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने विद्यालय से अध्ययन करने के उपरांत विभिन्न पदों पर आसीन सभी पुरातन छात्र-छात्राओं से भारी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।