सहरसा बिहार पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बयान आया सामने। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि ये विदाई का बजट है और अदानी और अम्बानी का बजट है
पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का बयान आया सामने। उन्होंने बजट को लेकर कहा कि ये विदाई का बजट है और अदानी और अम्बानी का बजट है।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज शुक्रवार को मृतक ठीकेदार सनोज यादव के घर पर मातम पोर्शी करने आये पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो पप्पू यादव।जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार पर बजट को लेकर जमकर बरसे तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी जमकर बरसे।उन्होंने बजट को लेकर कहा कि मोदी जी ने पूरा बजट अपने कंपनी के मैनेजर के लिए किया।2 लाख 65 हजार हम जीएसटी देते हैं टेक्स देते है और हमको आप 500 करोड़ भी आप नहीं देते है। इंडिया इज अदानी अदानी इज इंडिया।विशेष पैकेज नहीं विशेष राज्य नहीं,बिहार में कुछ नहीं मिला।किसान को नहीं मिला,रोजगार पर नहीं मिला,मंहगाई पर नहीं मिला,तब बजट मिला किसपर स्किल पर।अगले बार 10 हजार 872 करोड़ रुपया दिया था मेडिकल कॉलेज बनाने और एम्स बनाने।और इस बार तीन हजार 372 करोड़ रुपया दिया।आप राष्ट्रपति से जुमला बाजी करवा दिए बाप बाप कर।उन्होंने ये भी कहा कि ये बजट है ये विदाई का बजट है,अदानी अम्बानी पूंजीपतियों का बजट है।युवाओं महिलाओं के लिए ,मजदूरों के लिए,छोटे व्यपारियों के लिए बिल्कुल समाप्त कर देने वाली बजट है।इस बजट से छोटा व्यपारी खत्म हो जाएगा।
वहीं उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर कहा कि उपेन्द्र जी का नैतिक स्तर क्या है हम किया बोलें ।बाप के संग,बेटा के संग,बीबी के संग,कनियाँ के संग ये सब राजनीतिक में होता है,और राजनीतिक में हिस्सेदारी होती है।हिस्सेदारी मांगना हो तो गरीबी खत्म करो न,बिहार में बीपीएससी का पेपर लीक होता है तो उसपर चैलेंज करो न इसमें हिस्सेदारी की क्या बात है भाई।रकजनीतिक सेवा का नाम है हिस्सेदारी का नहीं।जनता से ने आप कहिएगा ।राजनीतिक में अपने ही घर में हिस्सेदारी खोजियेगा दियाद से।उन्होंने ये भी कहा कि उपेन्द्र जी बड़े लोग हैं उनपर हम कुछ नहीं कहेंगे।लेकिन जो उनका लगातार आचरण है वो एज अच्छे सभ्य राजनीतिक विचारों का आचरण नहीं है।
Subscribe to my channel


