वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोली बारी
वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोली बारी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोली बारी। गोली लगने से दो लोग हुआ जख्मी। दोनो जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां देर रात बुधवार 8 मार्च को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोली बारी की घटना हुई।जिसमें दो लोग जख्मी हो गया।दोनो जख्मी को जांघ में गोली लगी है।आनन फानन में दोनो जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया गया भर्ती जहां दोनो जख्मी इलाज रत है।घटना सोनवर्षा राज थान क्षेत्र के खुजराहा गांव वार्ड नं 6 की बताई जा रही है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी।
बतातें चलें कि दोनो जख्मी में एक जख्मी का नाम अरबिंद यादव है तो दूसरे जख्मी का नाम शशि यादव है जो सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थानां क्षेत्र के खुजराहा वार्ड नं 6 का रहने वाला बताया जा रहा है।बीते कल बुधवार को डॉ शंकर यादव नामक व्यक्ति के लड़के नरेश यादव गाली गलौज और मारपिट किया ।इसी बात को लेकर डॉ शंकर यादव अरबिंद यादव और शशि यादव को फोन कर सूचना दिया।सूचना मिलते ही अरबिंद यादव और शशि यादव उक्त स्थल पर पहुंच कर समझाने बुझाने गया तो उसी दौरान नरेश यादव गोली चला दिया।जिससे दो लोग जख्मी हो गया।परिजनों के द्वारा दोनो जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनो जख्मी इलाजरत है।
वहीं परिजन चंदन यादव की माने तो बीते कल बुधवार को डॉ शंकर यादव नामक व्यक्ति के बेटे के साथ अपराधी नरेश यादव गाली गलौज कर मारपिट किया।उसके बाद फिर मारपिट बंद हो गया।उसके बाद डॉ शंकर मेरे चाचा और भाई को फोन किया आपलोग आइये।जब मेरे चाचा और भाई आया तो नरेश यादव का लड़का आया और दरवाजे पर मोटरसाइकिल नचाने लगा और जब इसका बिरोध मेरे चाचा और भाई के द्वारा विरोध किया गया तो नरेश यादव और उसका बेटा गोली चला दिया।जिससे दोनो जख्मी हो गया।इस घटना को लेकर सोनवर्षा राज थानां को सूचना दे दिए हैं।
वहीं सोनवर्षा राज थानां के थानां अध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि वर्चस्व को लेकर गोली चली है।जिसमें दो लोग जख्मी हुआ है।गोली मारने वाला व्यक्ति अपराधी है और कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है।बहुत जल्द गोली मारने वाले अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Subscribe to my channel



