फिरोजाबाद बछगाँव में चल रही श्री मद भागवत कथा में आचार्य श्री गोपाल जी महाराज श्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया
बछगाँव में चल रही श्री मद भागवत कथा में आचार्य श्री गोपाल जी महाराज श्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया

फिरोजाबाद

बछगाँव में चल रही श्री मद भागवत कथा में आचार्य श्री गोपाल जी महाराज श्री वृंदावन धाम के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया ,कथा पंडाल में दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भागवत कथा में सम्मलित होने का सौभाग्य प्राप्त किया,आज महाराज गोपाल जी ने कथा के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया और श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया,महाराज ने बताया कि मित्र हो तो सुदामा श्री कृष्ण जैसा हो,उन्होंने उनकी मित्रता के बारे में भी आज के भक्तों को मित्र भाव रखने को कहा,सभी भक्तों ने कथा का रसपान किया , कथा में शामिल यज्ञपति श्री चंद्र प्रकाश गौतम,परीक्षत श्री करू कुशवाह, जीपी गौतम, सौरभ गोस्वामी,डीपी सिंह कुशवाह,गगन प्रधान, मानसिंह कुशवाह,पप्पू कुशवाह,सुभाष गोस्वामी,राघवेंद्र गोस्वामी,राघवेंद्र कुशवाह, डीपी गौतम और समस्त ग्रामवासी,क्षेत्र वाशी मौजूद रहे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


