चित्रकूट प्रमेश श्रीवास्तव उप जिला अधिकारी की उपस्थिति में पेयजल की समस्या निदान को लेकर बैठक की गई

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद की तहसील मानिकपुर में उप जिला अधिकारी ने बताया एडीओ द्वारा अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की गई, उनके पास 59 टैंकर हैं इसके अतिरिक्त 8 जल निगम द्वारा दिए गए टैंकर हैं, खराब टैंकर की मरम्मत कराई जा रही है, 1 सप्ताह के अंदर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी, एडीओ द्वारा majro/ग्रामों के नाम दिए गए, जहां पेयजल की अधिक समस्या होती है और जहां टैंकर भिजवाए जाने की आवश्यकता होती है।je जल संस्थान तथा eo द्वारा भी अपनी कार योजना प्रस्तुत की गई l इस प्रकार खराब हैंडपंप की सूची प्राप्त कर उन्हें तत्काल बनवाए जाने के निर्देश दिए गए ,दो दिवस के अंदर रिबोर वाले हैंडपंप की सूची सभी अधिकारियों से चाही गई है, सोलर पंप खराब होने की सूचना je/eo द्वारा दी गई इस संबंध में पत्राचार किया जाएगा।
इस प्रकार संबंधित सभी विभागों को अभी से सतर्क होने के निर्देश दिए गए ताकि जल संबंधी कोई समस्या उत्पन्न ना हो इस मौके पर अधिशासी अधिकारी जूनियर इंजीनियर एडीओ जल संस्थान तहसीलदार मानिकपुर आदि उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


