Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव स्कूल जा रही छात्रा को स्कूल बस ने रौंदा,अस्पताल में हुई,बस चालक बस छोड़कर हुआ फरार
स्कूल जा रही छात्रा को स्कूल बस ने रौंदा,अस्पताल में हुई,बस चालक बस छोड़कर हुआ फरार
Unnao Big Breaking
गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट
स्कूल जा रही छात्रा को स्कूल बस ने रौंदा,अस्पताल में हुई,बस चालक बस छोड़कर हुआ फरार
आदर्श बाल विद्या मंदिर की बस ने छात्रा को मारी जोरदार टक्कर
आनन फानन में स्थानीय लोगो ने छात्रा को भेजा अस्पताल, डॉक्टरी ने छात्रा को किया मृत घोषित
सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे दलबल के साथ सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट।
अस्पताल में मौजू छात्रा के परिजन व साथी छात्राएं छात्रा को देख कर रोटी बिलखती।
पुलिस छात्रा की साथियों से घटना की ले रही जानकारी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बीजेपी के शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया का है स्कूल।
उन्नाव जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत,डीएसएन कॉलेज रॉड का है पूरा मामला।