चित्रकूट सरधुआ गरीबी अभिशाप बनकर लेने जा रही है मासूम की जान आगे देखें
सरधुआ गरीबी अभिशाप बनकर लेने जा रही है मासूम की जान आगे देखें

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
सरधुआ गरीबी अभिशाप बनकर लेने जा रही है मासूम की जान आगे देखें
संजय त्रिपाठी सरधुआ के बेटे मासूम राम त्रिपाठी उम्र 8 वर्ष की गंभीर समस्या
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत सरधुआ के संजय त्रिपाठी के नौनिहाल मासूम बच्चे राम त्रिपाठी उम्र लगभग 8 वर्ष की गंभीर समस्या संजय त्रिपाठी ने बताया मेरे बेटे राम त्रिपाठी के दिल में छेद दोनों वाल खराब गरीबी के कारण मेरी इतनी हैसियत नहीं है कि मैं अपने बच्चे का ऑपरेशन करवा सकूं वर्तमान में स्पोर्ट हॉस्पिटल ओखला नई दिल्ली में ई एस डब्ल्यू कोटे मैं फाइल लगी हुई है आज तक अभी मेरे बच्चे का ऑपरेशन नहीं हो पाया पूरे देश के जिम्मेदारों से मेरी विनती है मेरी गरीबी को ध्यान में रखते हुए मेरे मासूम बच्चे का ऑपरेशन करवाने में सभी देशवासी सहयोग करें ध्यान दें मेरे बेटे की जान बचाने में मदद करें चैनल के माध्यम से सभी देशवासियों से निवेदन है आप सभी लोग सहयोग करें इस खबर को अधिक से अधिक शेयर करें कमेंट करें गरीब लाचार बच्चे की जान बचाने में मदद करें क्या सवर्ण होने की वजह से इनकी मदद नहीं हो पा रही क्या सचमुच गरीबी मासूम की जान ले लेगी या मासूम का इलाज होगा आखिर कब तक गरीबी अभिशाप बनी रहेगी इनके लिए देशवासियों से निवेदन आप सभी लोग ध्यान दें
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



