फिरोजाबाद लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर का किया स्वागत
लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर का किया स्वागत

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला: लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर का किया स्वागत
टूंडला। लायंस क्लब टूंडला द्वारा राष्ट्रदीप रेस्टोरेंट पर लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जितेंद्र सिंह चैहान का स्वागत किया गया।
लायंस क्लब टूंडला द्वारा एक सर्विस प्रोजेक्ट के दौरान समाजसेवी संस्था शारदे सेवा समिति को एक शव सरंक्षण बॉक्स भी लायन मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह चैहान ने प्रदान किया। लायंस क्लब टूंडला ने स्टेट लेबल की चार खिलाड़ी लड़कियों का सम्मान किया जिनमें भावना, सीमा, सुप्रिया, अनुष्का आदि है। कार्यक्रम में अध्यक्ष पंकज जैन, सचिव प्रदीप शर्मा कोषाध्यक्ष, बसंत जैन पीआरओ, अल्पना शर्मा जोन चेयरपर्सन, संदीप जैन, भगवत स्वरूप कटियार, अशोक गुप्ता, केएस यादव, संजीव कुमार गौतम, मंजीत गुप्ता, पंकज गुप्ता, पुष्पेंद्र उपाध्याय, राजीव जैन, राजीव जैन, आरके, संदीप श्रीवास्तव, अंकित जैन, अंकुर जैन, आलोक उपाध्याय, नीरज जैन, पूजा सिंह, स्वाति जैन, वंदना उपाध्याय, नीतू सिंह, निशा जैन, पूनम जैन आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइफ से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट