दो देसी कट्टा के साथ 3 अपराधी हुआ गिरफ्तार।
दो देसी कट्टा के साथ 3 अपराधी हुआ गिरफ्तार।

*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* दो देसी कट्टा के साथ 3 अपराधी हुआ गिरफ्तार।
*स्टोरी :-* दो देसी कट्टा के साथ तीन अपराधी हुआ गिरफ्तार। सहरसा साइबर डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहाँ सहरसा की पुलिस ने आज शनिवार को सदर थाने क्षेत्र के बनगांव रोड स्थित जय गोंसाई इंटर प्राइजेज के आगे गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।तीनो अपराधी के पास से पुलिस ने देशी कट्टा 2,जिंदा कारतूस 2,खोखा, 3 मोबाइल बरामद किया।आज साम में साइबर डीएसपी अजित कुमार ने साम में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि फरार अपराधी सुमन साह उर्फ सुमन बजरंगी के विषय में पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बजरंगी अपने अन्य गुर्गे के साथ बनगांव रोड अन्तर्गत जय गोसाँई इंटरप्राइजेज से आगे सड़क किनारे हथियार से लेश होकर बैठा है। बजरंगी अपने गुर्गे के साथ किसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु पुअनि विक्की रविदास , पुअनि मनीष कुमार , पुअनि खुशबू कुमारी अन्य बलों के साथ उस जगह पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान उक्त स्थल से तीन अपराधी सुमन साह उर्फ सुमन बजरंगी , नीतीश कुमार एवं प्रशान्त कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि कुछ अपराधी भागने में सफल रहे।
उन्होंने ये भी बताया कि कुख्यात अपराधी सुमन साह उर्फ सुमन बजरंगी एवं नीतीश कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। सुमन बजरंगी पिता शंकर साह सदर थाना के कहरा का रहने वाला है और इनके ऊपर हत्या ,लूट सहित कई संगीन मामले का कांड विभिन्न थानों में दर्ज है। जबकि नीतीश कुमार के ऊपर महिषी थाना के जलई ओपी और प्रशांत कुमार के ऊपर सदर थाना में कांड दर्ज है। साईबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 02 देशी कट्टा , दो जिंदा कारतूस , 03 खोखा एवं 03 मोबाइल भी बरमाद किया गया।
Subscribe to my channel


