
लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
कोशी नदी में कटाव हुई तेज
कोशी नदी में कटाव हुई तेज। तीन जगह सड़क टूटने का सता रहा है डर। बांध के अंदर बसे लोग हलकान परेसान।
सहरसा से खबर आ रही है जहां कोशी नदी में कटाव तेज हो गयी।कटाव होने से सड़क पर पानी का दबाब बढ़ गया है जिससे सड़क कभी भी टूट सकता है।सड़क टूटने से कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो सकता है।वहीं ग्रामीण को पानी का कटाव देख सताने लगा है डर।तीन जगहों पर ब्रिजेन,रसलपुर,गढ़िया में पानी का दबाब बढ़ गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कटाव को लेकर हांथ उठाकर कटाव के जगह जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन करते नजर आ रहे है।
Subscribe to my channel



