पाकुड:: विश्व स्तनपान सप्ताह जारी

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
विश्व स्तनपान सप्ताह जारी
पाकुड़ । 5 अगस्त को पाकुड़िया प्रखंड के बसन्तपुर पंचायत भवन में जागरूकता पैदा करने की दृष्टि से बसन्तपुर ,बन्नोग्राम ,पालियादाहा के सेविकाओं एवं ग्रामीणों के साथ बसन्तपुर पंचायत में स्वस्थ शिशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था | इस शो में स्वस्थ बच्चों की माताओं को पशु पालन पदाधिकारी सुनील टोप्पो ,पिरामल स्वास्थ्य से प्रखंड परिवर्तन पदाधिकारी मनोज महत्तो , महिला पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और जागरूकता फैलायी गयी कि नवजात शिशु के लिए माँ का दूध सम्पूर्ण रूप से स्नेह का प्रतीक हैं तथा ये नवजात शिशु के लिए अमृत के समान हैं .छह महीने तक नवजात शिशु को लगातार माँ का दूध पिलाना चाहिए एवं छह महीने तक नवजात शिशु को एक भी बूंद पानी नहीं पिलाना चाहिए .माँ का दूध ही नवजात शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार हैं
Subscribe to my channel



