Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा बिहार टैंपू से दिनदहाड़े बैटरी चोरी करते चोर रंगे हाथ गिरफ्तार, सदर अस्पताल में कर रहा था चोरी
टैंपू से दिनदहाड़े बैटरी चोरी करते चोर रंगे हाथ गिरफ्तार, सदर अस्पताल में कर रहा था चोरी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार )
*एंकर :-* सदर अस्पताल परिसर में खड़ी टैम्पू से रविवार की दोपहर बैटरी चुरा रहे एक चोर पर सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ी। जिसके बाद उससे बैटरी खोलने का सवाल पूछा गया। जिससे चोर घबड़ाया। फिर वे बैटरी चोरी की वारदात को छोड़ अस्पताल से भागने लगा। जिसे सुरक्षा गार्ड द्वारा खदेड़ कर जिला स्कूल के निकट पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चोर स्थानीय गांधी पथ , अशोक सिनेमा रोड निवासी जय हिंद सहनी का पुत्र विकेश कुमार था। जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में लगी टैंपू से बैटरी चुराते एक चोर को लोगों ने पकड़कर सुपुर्द किया था। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जेल भेजा जाएगा।
Subscribe to my channel



