सहरसा बिहार सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के अमरपुर में महादलित नाबालिक लड़की के साथ घर में घुसकर हथियार के बल पर एक युवक के द्वारा बलात्कार करने का मामला प्रकाश मे आया
सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के अमरपुर में महादलित नाबालिक लड़की के साथ घर में घुसकर हथियार के बल पर एक युवक के द्वारा बलात्कार करने का मामला प्रकाश मे आया

ब्यूरो चीफ सुभाष भाई सहरसा बिहार
सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के अमरपुर में महादलित नाबालिक लड़की के साथ घर में घुसकर हथियार के बल पर एक युवक के द्वारा बलात्कार करने का मामला प्रकाश मे आया हैं।पिड़िता की मां ने सोनबरसा कचहरी थाना मे आवेदन देकर दुष्कर्म के आरोपी पर कठोर कार्रवाई एवं पिड़ित परिवार को सुरक्षा देने का मांग किया है।थाना को दिया आवेदन में बताया है कि बलुआहा निवासी श्रवण यादव शुक्रवार की रात हथियार के साथ मेरे घर मे घुसकर मेरी नाबालिग पुत्री को सुप्तावस्था मे दुश्कर्म कर रहा था।इसी दौरान मेरी पुत्री के चिल्लाने पर जब हम लोग नींद से जागे तो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किए लेकिन आरोपी हथियार लहराते भाग गए।भागने के दौरान आरोपी का जैकेट सहित एंड्राइड मोबाइल घटनास्थल पर ही छूट गया।जिसे आवेदन के साथ सोनबरसा कचहरी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।लेकिन सोनबरसा कचहरी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने के बदले घटना की लीपापोती करने में जुटी हुई है।जबकि
घटना के बाद दुसरे दिन शनिवार कि शाम आरोपी श्रवण यादव अपने साथ चार पांच अन्य अज्ञात अपराधी के साथ आया और धमकी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी इस घटना का शिकायत किया तो तुम्हारे बेटा का अपहरण कर हत्या कर देंगे।हम लोग महादलित परिवार है।और पूरा परिवार दहशत एवं भयभीत है।जबकि आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है।और वह अपराधी गिरोह भी चलाता है।जिस कारण आवेदन देने मे विलंब बिलंब हुआ।इस संबंध मे थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिला हैं।घटना की जांच की जा रही हैं।
Subscribe to my channel


