फिरोजाबाद उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला दत्त में स्काउट एवं गाइड रैली और तंबू निर्माण का कार्य विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया
उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला दत्त में स्काउट एवं गाइड रैली और तंबू निर्माण का कार्य विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया

आप देख रहे हैं आवाज इंडिया लाइव चैनल हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करना ना भूले अगली खबर जिला फिरोजाबाद के कस्बा टूंडला से निकल कर आ रही है आगामी ब्लॉक स्तरीय स्काउट एवं गाइड रैली को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड टूंडला में परिषदीय विद्यालयों के स्काउट और गाइड को प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला दत्त में स्काउट एवं गाइड रैली और तंबू निर्माण का कार्य विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला गाइड कैप्टन श्रीमती विनीता कुमारी ने भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर तथा स्काउट मास्टर श्री रणजीत सिंह ने फूल माला पहनाकर किया, स्काउट गाइड रैली के अवसर पर बच्चों को विभिन्न प्रकार की गांठे लगाना, स्काउट ताली, स्वागत ताली, प्राथमिक चिकित्सा, पुल बनाना रस्सी बांस तथा चादर से तंबू बनाना, मरीज को ले जाने हेतु स्ट्रेचर बनाना आदि उक्त कैंप में सिखाया गया।
स्काउट मास्टर रणजीत सिंह ने बताया की स्काउट एवं गाइड की स्थापना 1907 में हुई तथा इस के जन्मदाता समाजसेवी लार्ड बेडेन पावेल थे स्काउट एवं गाइड का प्रमुख उद्देश्य है समाज की सेवा करना, बीमार मरीजों की सेवा करना, प्राथमिक चिकित्सा करना तथा देश प्रेम की भावना को जागृत करना। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला गाइड कैप्टन विनीता चौधरी स्काउट मास्टर रणजीत सिंह गाइड कैप्टन गरिमा कुशवाहा मिथिलेश कुमारी प्रवीण कुमारी रामनिवास रीति सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे देखिए एक रिपोर्ट अरविंद कुमार श्रीवास्तव के साथ ।