चित्रकूट : उप जिलाधिकारी मानिकपुर के द्वारा ऊंचा डीह में गरीब लोगों को आवास के लिए भूमि का आवंटन किया गया

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज ग्राम ऊंचाडीह में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में कोल आवास कॉलोनी का विकास किये जाने हेतु आवास भुमि संख्या का आवंटन किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी मानिकपुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में तहसीलदार मानिकुपर, लेखपाल ऊंचाडीह ,ग्राम प्रधान ऊंचाडीह, समस्त पंचायत सदस्य उचाडीह,और सैकडों ग्रामवासी उपस्थित रहे, इस बैठक में आवास आवंटन हेतु दिनांक 16 अगस्त में पात्र व्यक्तियों के चयन की पुष्टि की गई और सभी आवंटियों को आवासीय कॉलोनी में आवास लेने और आवासित होने हेतु उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रेरित किया गया और सभी पात्रों को लेआउट के अनुसार आवास भूमि क्रमांक का आवंटन इस खुली बैठक में सभी की सहमति से किया गया ,सभी के प्रस्ताव में हस्ताक्षर और निशान अंगूठा लिये गये।
इस प्रस्तावित आवासीय कॉलोनी में 25 *40 = 1000 वर्ग फुट के कुल 157 भूखण्ड हैं ,जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेघर कोल परिवारों का चयन किया गया है ,जिसमें वे आवास का निर्माण करेंगे ,प्रत्येक भूखण्ड से 30 फुट चौडी सडक, और नाली लेआउट में दी गई है साथ ही विद्युत व्यवस्था, सोलर लाइट और 2 नलकूप लगाये जाने भी प्रस्तावित हैं । इस आवासीय कॉलोनी से 100 मीटर की दूरी पर दीनदयाल राजकीय इंटर कॉलेज,प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र और 1किलो मीटर की दूरी पर पनहाई रेलवे स्टेशन स्थित है। इस मौके पर बहुत अधिक संख्या पर ग्रामीण उपस्थित रहे
चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



