मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना:वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट गांव के घरों में अब होगी रोशनी
मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना:वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट गांव के घरों में अब होगी रोशनी
*मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना:वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट गांव के घरों में अब होगी रोशनी*
सुभाष जी सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत लाईट लगाया जाना आरंभ हुआ गांव के लोगों को रात में अंधेरा से होने वाली परेशानी राहत मिलेगी। अब रात में बिजली नहीं रहने के बावजूद गांव के लोगों को रोशनी मिलती रहेगी। परंतु ग्राम पंचायत जम्हरा अंतर्गत वार्ड नांबर 16 के वार्ड सदस्य अशोक कामती के द्वारा काफी मनमानी से स्ट्रीट सोलर लाइट लगाया है। सूत्र के मुताबिक जो चिन्हित जगहों पर नही लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि जो व्यक्ति 2000/ हजार रुपया देता है। उस के गली में लाईट लगाया है। ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया न्याय का गुहार लगाया। वही पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने कहा कि मैं अपने स्तर से जांच कर लेती हूं तत्पश्चात आगे कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद भगवान सदा, विनोद सादा, छोटू कुमार, सुनील सादा, प्रमोद मलिक, संजय मलिक, रामचंद्र शर्मा, पवन गुप्ता, एवं अन्य वार्ड के ग्रामीण मौजूद रहे।