सहरसा बिहार सहरसा के रहुआ तुलसियाही चौक पर एक ट्रक ने एक महिला को कुचला घटना स्थल पर ही हुई मौत
सहरसा के रहुआ तुलसियाही चौक पर एक ट्रक ने एक महिला को कुचला घटना स्थल पर ही हुई मौत

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार।
*एंकर :-* सहरसा जिला अंतर्गत बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा सुपौल मुख्यमार्ग स्थित रहुआ तुलसी आई चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचला।महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक का नाम अनीता देवी है,जो बिहरा थानां अंतर्गत रहुआ तुलसियाही की ही रहने वाली थी। बतातें चलें कि मृतक सुबह में प्रत्येक दिन मॉर्निंग वाकिंग के लिए निकलती थी।और आज गुरुवार 11 अगस्त को मॉर्निंग वॉक कर ही रही थी उसी दौरान गैस से भड़ा ट्रक ने महिला अनिता देवी को कुचल दिया।जिससे उक्त महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा बनगांव थानां और बिहरा थानां को सूचना दिया ।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक को जब्त किया।और शव को अपने गिरफ्त में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरी माँ सबदीन मॉर्निंग वाकिंग के लिए घर से निकलकर रोड पर जाती थी टहलने और भगवती स्थान जाकर दर्शन कर फिर घर वापिस आ जाती थी।उसी दौरान रहुआ तुलसियाही चौक के पास गौरीशंकर गेस एजेंसी का ट्रक मेरी माँ को रोड पर टहलने के दौरान कुचल दिया,जिससे मेरी माँ का मौत हो गयी।मौत की खबर की सूचना बनगांव थानां और बिहरा थानां को दिया गया।वहीं सूचना मिलते ही बिहरा थानां की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर जांच में जुट गई है।वहीं इस घटना को लेकर बिहरा थानां अध्य्क्ष अकमल हुशेन ने बताया कि एक महिला की ट्रक से कुचलने के दौरान मौत हुई है।ट्रक को जब्त कर लिया गया है,और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।उन्होंने ये भी कहा कि जांच की जा रही है।
*BYTE :-* शशि भूषण जयसवाल मृतक महिला का बेटा।
*BYTE :-* अनिल चौधरी ग्रामीण।
Subscribe to my channel
