आगरा शिक्षक दिवस पर शिक्षा का दीप जलाकर देश की उन्नति का एक प्रयास है शिक्षक | लवकुश विद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिक्षक दिवस पर शिक्षा का दीप जलाकर देश की उन्नति का एक प्रयास है शिक्षक | लवकुश विद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

आगरा
शिक्षक दिवस पर शिक्षा का दीप जलाकर देश की उन्नति का एक प्रयास है शिक्षक |
लवकुश विद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
आगरा , शिक्षक दिवस का यह पर्व हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में शिक्षकों के प्रति सम्मान करते हुए सोमवार को कॉलेज स्कूलों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ हुआ , सदियों से चली आ रही प्राचीन परंपरा को निभाते हुए गुरु , शिक्षक अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए भविष्य में उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर यह संकल्प लेते हैं कि माता-पिता के दिए हुए संस्कारों को भी नमन करते हुए शिक्षा का दीप जलाकर करता जहां को रोशन है , शिक्षक राष्ट्र कार निर्माता जो कहलाता है ऐसा देश का पहरेदार है शिक्षक देश की उन्नति का एक प्रयास है शिक्षक , विभिन्न स्कूल कॉलेजों में हुए आज संस्कृत कार्यक्रमों में , लव कुश विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रमों की धूम के साथ गुरुओं का सम्मान किया गया , सबसे पहले लव कुश विद्यालय के संस्थापक स्वर्ग विजय शर्मा की प्रतिमा पर सभी लोगों ने माला अर्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलकर और लोगों को भी ज्ञान विद्या से आगे की ओर बढ़ाएंगे , इस कार्यक्रम में विद्यालय की समन्वयक श्रीमती निवेदिता शर्मा , प्रधानाचार्य रानी शर्मा , एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा शिक्षिका दिवस मनाया गया
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


