सुपौल बिहार नम आंखों से दी गई विदाई। विदाई समय भी अधिकारी निभा रहे अपनी दायित्व
नम आंखों से दी गई विदाई। विदाई समय भी अधिकारी निभा रहे अपनी दायित्व

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड परिसर स्थित स्वच्छ भारत मिशन,कार्यालय में उपप्रमुख गुड्डू ओमप्रकाश, और प्रखंड के सभी स्वच्छता ग्राहीयों ने मिलकर प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी अरविंद कुमार, को नम आंखों से विदाई के साथ सम्मान सम्मारोह करने की है।
स्वच्छता ग्रहियों ने बताया की हमलोग अरविंद सर, के साथ मिलकर वर्षों कार्य किया।
हमलोगों का अपना पन जुड़ गया था।
उनके जाने का कष्ट हमलोगों को हो रहा है।
लेकिन जो भी नियम हैं उनके अनुसार चलना हीं पड़ेगा।
आज अरविंद सर,का सरकारी आदेशानुसार दूसरे जगह पदस्थापना की गई है।
उनके जाने का गम हमलोगों में रहेगा।
वहीं अरविंद कुमार, ने बताया की आज त्रिवेणीगंज प्रखंड में जितने दिन भी मुझे कार्य करने का मौका मिला।
मेरा समय अच्छा से गुजरा।
यहां मुझे सभी अधिकारियों, प्रतिनिधियों, और स्वच्छता ग्राही सहित पंचायत वासियों का ढेर सारा प्यार स्नेह मिला।
मैं सभी का दिल से शुक्रगुजार हूं।
विदाई सम्मान समारोह में दर्जनों स्वच्छता ग्राही शामिल थे।
बाईट:-अरविंद कुमार, B,C,त्रिवेणीगंज।
बाईट:-स्वच्छता ग्राही।
Subscribe to my channel


