आगरा आंधी तूफान में गिरा टॉवर, आधा दर्जन गाड़िया ध्वस्त
आंधी तूफान में गिरा टॉवर, आधा दर्जन गाड़िया ध्वस्त

आगरा
आंधी तूफान में गिरा टॉवर, आधा दर्जन गाड़िया ध्वस्त
आगरा। देर शाम आयी आंधी तूफान ने पूरे सहर में कोहराम मचा दिया वही शहीद नगर कहरई मोड़ स्थित मारुति फॉरेस्ट के बगल में बन रही अनंत डिजायर का टावर तेज आंधी में गिर गया। टावर मारुति फारेस्ट के प्रांगड़ में लगी पार्किंग की गाड़ियों के ऊपर गिरा जिससे आधा दर्जन से अधिक गाड़िया पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी। टावर गिरते ही बिल्डिंग में अफरा तफरी का माहौल ह्यो गया सभी निवासीयो ने अपने अपने बच्चों को घरों में कैद कर दिया बाद में सभी मे टावर साइड में लगी गाड़ियों को आनन फानन में हटाया बाद में देखा कि केवल गाड़ियों में ही नुकसान हुआ है कोई जनहानि नही हुई है तब जाकर निवासियों के जान में जान आयी। बाद में सोसाइटी के सदस्यों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया वही सोसाइटी के अध्यक्ष हरिकिशन सेतिया ने बताया कि कोई जन हानि नही हुई है ईश्वर का पूरा आशीर्वाद रहा वही बगल में बन रही अनंत डिजायर के टॉवर गिर जाने से आधा दर्जन से अधिक गाड़िया पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है अनन्त डिजायर के बिल्डर के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



