अज्ञात यूवक की गोली मारकर हत्या मामले का सहरसा एसपी हिमांशु ने किया उद्भेदन
अज्ञात यूवक की गोली मारकर हत्या मामले का सहरसा एसपी हिमांशु ने किया उद्भेदन

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* अज्ञात यूवक की गोली मारकर हत्या मामले का सहरसा एसपी हिमांशु ने किया उद्भेदन। हत्या में शामिल एक अपराधी हुआ गिरफ्तार। एसपी ने आज रविवार को प्रेसवार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* सहरसा जिले में 20फरवरी मंगलवार को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद के महुआडीह स्थित आम के बगीचे में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान हिमांशु कुमार, मरिया थाना बसनही के रूप में हुआ। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी । इसी मामले का एसपी हिमांशु ने आज रविवार को किया उद्भेदन।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी हिमांशु ने कहा कि 20फरवरी को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद के महुआडीह स्थित आम के बगीचे में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था जिसके शरीर पर गोलियों के निशान थे। प्रारंभिक दौर में यह शव अज्ञात था । बाद में इसका शिनाख्त हिमांशु कुमार, पिता विजय कुमार थाना बसनही का रहने वाला था। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में शव मिलने के कारण इसकी पहचान नही हो रही थी। पहचान के बाद इसका टेक्निकल अनुसंधान एवं अन्य सूत्रों से सूचना संकलन किया गया। तब पता चला की कैसे हत्या किया गया है। एक ग्रुप के द्वारा इसकी हत्या किया गया था जिसके मृतक का एक मित्र भी था जो अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है हमने उसे चिन्हित कर लिया है।
उन्होंने ये भी कहा कि जो गिरफ्तार हुआ है उसका नाम सौरभ कुमार है। सौरभ कुमार के द्वारा यह बताया गया कि पहले इसकी मृतक के साथ दुश्मनी थी। बसनही में इसपर हिमांशु द्वारा जानलेवा हमला भी किया गया था। उक्त हमला को लेकर बसनही थाना में64/22 मामला भी दर्ज किया गया था। बसनही में ही एक और मामला 65/22 जो पुलिस अभिरक्षा में भागने का था। यह भी पता चला कि इनलोगों में पुरानी दुश्मनी थी इसलिए हिमांशु की हत्या किया गया। इस मामले में हमलोगों ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम सौरभ कुमार पिता का नाम हक्कड़ पासवान जो बलवाहाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है।अनुसंधान के उद्देश्य से उसका नाम हम नही बता सकते हैं। टीम हमारी शीघ्र ही गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई करेगी।
इस टीम को एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर एवं डीएसपी साइबर लीड कर रहे थे ।हमारी टीम ने अच्छा काम किया है और मात्र पांच दिनों में घटना का उद्भेदन किया है। उन्होंने टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि शेष बचे अपराधी भी शीघ्र गिरफ्तार होगा। वहीं उन्होंने हत्या में प्रयुक्त हथियार हथियार बरामद नही होने की बात बताते हुए शीघ्र बचे अपराधियों के साथ हथियार बरामदगी की बातें कहीं।
निश्चितरूप से सहरसा पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जायेगी। जिन्होंने बहुत ही कम समय न सिर्फ अज्ञात शव का शिनाख्त किया बल्कि हत्यारा की गिरफ्तारी कर मामले का शीघ्र उद्भेदन कर दिया।