विपुल मिश्रा निर्दोष साबित हुए बिना वजह फसाया गया था किशोरी दुष्कर्म मामले में
विपुल मिश्रा निर्दोष साबित हुए बिना वजह फसाया गया था किशोरी दुष्कर्म मामले में

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

विपुल मिश्रा निर्दोष साबित हुए बिना वजह फसाया गया था किशोरी दुष्कर्म मामले में
चित्रकूट जनपद के थाना पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत औदहा में 1 वर्ष पूर्व एक किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था और परिवार जनों के द्वारा गला दबाकर हत्या की गई इस बात की पुष्टि विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ की जांच रिपोर्ट में बताया गया संबंधित मृत किशोरी की गला दबाकर मारने में मृतका की मां मृतका के पिता व मृतका के नाना दोषी पाए गए जो कि ऑनर किलिंग है लेकिन राजनीतिक दुर्भावना के चलते अनिल प्रधान वर्तमान विधायक सपा कर्वी के द्वारा व मीरा भारती जिला पंचायत सदस्य सरैंया वार्ड से इन दोनों के द्वारा बहुत गलत तरीके से गलत प्रदर्शन करते हुए धरना देने की वजह से अरछा बरेठी निवासी विपुल मिश्रा को फंसाया गया एससी एसटी एक्ट एवं गला दबाकर हत्या जैसे संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था प्रशासन के ऊपर दबाव बनाकर जेल भिजवाया गया था लगभग 7 माह तक जिला जेल रगौली में बिना वजह बिना जुर्म किए
अंधा कानून फिल्म की तरह
जेल में रहना पड़ा जो सरासर गलत हुआ विधायक अनिल प्रधान व जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती के द्वारा बहुत ही निंदनीय कार्य किया गया और चित्रकूट जनपद के एक होनहार सामाजिक कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार स्वच्छ छवि आम जनमानस की सेवा करने वाले युवा समाजसेवी विपुल मिश्रा का राजनैतिक हनन किया गया क्षेत्र में उनकी प्रतिष्ठा खराब की गई क्या इसी तरह अपने पद का अपने पावर का गलत इस्तेमाल जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाना सही है क्या इन लोगों पर प्रतिबंध नहीं लगेगा विपुल मिश्रा ने चैनल के माध्यम से मांग करते हुए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज व जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक महोदया चित्रकूट श्रीमती वृंदा शुक्ला जी से निवेदन करते हुए मांग किया है जिन लोगों के द्वारा मुझे बिना वजह फंसाया गया है अपने पद पावर का गलत इस्तेमाल करने वालों पर न्याय संगत विधिक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी बात दोबारा ना हो सके अब देखना यह होगा क्या प्रशासन सख्त कदम उठाएगा क्या विपुल मिश्रा को न्याय मिल पाएगा आज दिनांक 24 मई 2023 को पहाड़ी थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर के कुशल निर्देशन में टीम गठित कर राहुल पांडे उप निरीक्षक पहाड़ी द्वारा आज संबंधित मृतिका के माता-पिता एवं नाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया चित्रकूट पुलिस प्रशासन के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



