सहरसा बिहार अखिल भारतीय संतमत सत्संग का वार्षिक महाधिवेशन का हुआ विधिवत समापन
अखिल भारतीय संतमत सत्संग का वार्षिक महाधिवेशन का हुआ विधिवत समापन

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
स्लग- अखिल भारतीय संतमत सत्संग का वार्षिक महाधिवेशन का हुआ विधिवत समापन
एंकर- बिहार के बांका जिले के महर्षि मेंही धाम आश्रम मनियारपुर में अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111वां वार्षिक महाधिवेशन का समापन सोमवार को हो गया। अंतिम दिन संतमत श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। समापन के अवसर पर महर्षि मेंही धाम आश्रम मनियारपुर के प्रधान आचार्य परमहंस जी चतुरानंद जी महाराज को श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ मंच तक लाया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री सह बाँका विधायक रामनारायण मंडल भी साथ साथ चल रहे थे। मंच पर प्रधान आचार्य को आते पंडाल में मौजूद करीब 1लाख की संख्या में संतमत के अनुयायियों ने सतगुरु महाराज के जयकारे लगाया तो पूरा मनियारपुर धाम गुरु भक्ति की आवाज से गुंजायमान हो उठा । मंच पर आते हैं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि कई वर्षों के बाद किसी भी महाधिवेशन में इतनी संतमत श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं जुटी रही। इस वजह से मनियारपुर में आयोजित यह महाधिवेशन काफी महत्वपूर्ण हो गया है। देश के विभिन्न स्टेट से आए हुए साधु संत महात्माओं विभिन्न आश्रमों से आचार्य एवं संतमत के श्रद्धालु साथ ही साथ अखिल भारतीय संतमत महासभा के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबों के सहयोग से एवं गुरुदेव के इच्छा से ही संभव हो पाया है। इस अवसर पर स्वामी अनुभवानंद जी महाराज, ज्ञानी बाबा, प्रेमानंद महाराज, स्वामी भगतानंद जी महाराज, स्वामी शंभू चेतन, स्वामी दयानंद जी महाराज सहित अन्य मौजूद थे।
Subscribe to my channel


