Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद महावीर वाटिका में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रक्रिया में लगे वाहन एवं ड्राइवरों का कार्य निरीक्षण
महावीर वाटिका में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रक्रिया में लगे वाहन एवं ड्राइवरों का कार्य निरीक्षण

टूंडला फिरोजाबाद

आज दिनांक 24/5/22 को वार्ड न 13 महावीर वाटिका में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्रक्रिया में लगे वाहन एवं ड्राइवरों का कार्य निरीक्षण वार्ड सभासद प्रतिनिधि ब्रजपाल सिंह के साथ ड्राइवर इंचार्ज सुनील टैगोर । वार्ड के लोगों से उक्त सुवीधा की जानकारी भी ली । लोगों से पूछा कि समय पर कचरा लेने वाला वाहन /चालक आता है या नहीं । कुछ शिकायत भी मिली तो ड्राइवर को हिदायत दी गई । इस अवसर पर पालिका ड्राइवर इंचार्ज सुनील टैगोर ने वार्ड के लोगों सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने में सहयोग की अपील भी की
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



