सुपौल पंचायत प्रतिनिधियों का चला सदन कई मुद्दे पर की गई बात

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड परिसर स्थित टी पी सी भवन में प्रमुख काजल देवी की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों का पदाधिकारियों के साथ सदन लगाकर कई मुद्दे पर चर्चा करने की है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने सदन में स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, पंचायत विकास, अन्य कई मुद्दे पर चर्चा की गई।
पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार राय, ने पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत में किस किस योजना पर कार्य करना है।
उनके बारे में बताया।
सरकार द्वारा पंचायत विकास योजना पत्र के अनुसार अभी पंचायत में किस तरह के कार्य होगें पंचायत में किन किन योजना पर काम करना है। उसके बारे में विस्तार से बताया।
साथ हीं ये भी बताया की बाँकी अन्य योजना दूसरे आदेश जारी पत्र के अनुसार किया जाएगा।
इस सदन में शामिल CO, दिनेश प्रसाद, BPRO, रुपेश कुमार राय, प्रमुख काजल देवी, उपप्रमुख गुड्डु ओमप्रकाश, अन्नु अग्रवाल, राजेश यादव, विणा रानी, अनिता देवी, ममता कुमारी, जुली कुमारी, किरण देवी, आशा देवी, सुरेंद्र सिंह, संजय साह, सिकन्दर यादव, चंदन ठाकुर, गुलाबचंद मंडल, सुनील कुमार, केदार चौधरी, भोगीलाल राम, सुधा देवी, अशोक यादव, विपिन यादव, बोधी यादव, उमेश यादव, पांडव पासवान, अब्दुल रहमान,बसन्तलाल सरदार, मज्जिद रहमान, जहाँगीर आलम, कमाल खान, अन्य दर्जनों पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, प्रतिनिधि मौजूद थे।
बाईट:-रूपेश कुमार राय, BPRO, त्रिवेणीगंज।
Subscribe to my channel

