सहरसा बिहार सौरबाजार में अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर भूमि का निरीक्षण किया गया
सौरबाजार में अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर भूमि का निरीक्षण किया गया

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
स्लग- सौरबाजार में अखिल भारतीय संतमत सत्संग को लेकर भूमि का निरीक्षण किया गया।
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत प्रखंड परिसर से पूरब एक सरकारी जमीन में आगामी 18,19एवं 20 मार्च 2023 को अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 112वां वार्षिक महाधिवेशन आयोजित की जाएगी। जिसको लेकर बुधवार को महर्षि मेंही हृदय धाम संत साही नगर चन्दौर के आयोजक स्वामी अनुभवानंद जी महाराज के नेतृत्व में संतमत सत्संग मंदिर चकमाका बाजार पूर्णिया के स्वामी लाल जी महाराज, महर्षि मेंही भागवत धाम शेरमारी पीरपैती भागलपुर के परम पूज्य स्वामी भागवतानन्द जी महाराज, महर्षि मेंही धाम मंत्रालय मनियारपुर बोसी बांका के स्वामी दयानंद जी महाराज एवं दिल्ली प्रदेश के संरक्षक के पद पर कार्यरत चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य सत्संग प्रेमियों ने सरकारी जमीन का निरीक्षण कर सरकार एवं प्रशासन से अखिल भारतीय संतमत सत्संग आयोजित करने की मांग की है। आयोजक स्वामी अनुभवानंद जी महाराज ने कहां की अखिल भारतीय संतमत सत्संग में करीब 10 लाख से जायदा संत प्रेमियों भाग लेते हैं जिसको लेकर प्रखंड परिसर से पूरब एक सरकारी जमीन है जहां संत प्रेमियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। वे सरकार एवं प्रशासन से अखिल भारतीय संतमत सत्संग को सफल बनाने में सरकारी जमीन सिर्फ 3 दिन के लिए आगामी 18 19 एवं 20 मार्च 2023 को देने की मांग की है। अखिल भारतीय सत्संग आयोजित होने की सूचना को लेकर स्थानीय संत प्रेमियों में खुशी का माहौल हैं, सभी संत प्रेमियों ने सरकार एवं प्रशासन से सत्संग को सफल बनाने के लिए सरकारी जमीन की मांग की है। मौके पर समाज सेवी सुहथ निवासी अजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार, समिति प्रतिनिधि सुनील शर्मा, जदयू नेता राम शंकर कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to my channel

