आगरा परवरिश परिंदों की भी प्यार पक्षियों से भी
परवरिश परिंदों की भी प्यार पक्षियों से भी

आगरा। विजय कपूर रचना कपूर के संयोजन और समाज के सभी, महिला पुरुष साथियों ने वृद्ध महिलाओं के साथ विधवा आश्रम घटिया आजम खां में एक मुहिम छेड़ी। समाज के प्रतिष्ठित, डॉक्टर इंजीनियर, शिक्षक राजनीतिक, कवि, रंगकर्मी धर्मगुरु माताओं बहनों ने सुबह सुबह जल्दी जल्दी अपने अपने काम निपटा कर ही, एकत्रित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा यह संदेश दिया, इस पुनीत कार्य से बढ़कर कुछ भी नहीं। आश्चर्य की बात यह रही समाज के सभी वर्ग के लोग एवं राजनीतिक (सर्वदलीय) लोगों ने उपस्थित होकर यह सिद्ध कर दिया की इस तरह के कार्यक्रम के लिए सभी वर्ग के लोग एक है,पक्षियों को पानी के लिए मिट्टी के बर्तन, प्रदूषण से बचाव को पौधे तो दिए ही गए साथ ही साथ वहां की महिलाओं के लिए फल, भोज्य पदार्थ एवं वस्त्र आदि का वितरण भी किया गया। इस दौरान रचना कपूर, विजय कपूर, बबिता पाठक, राम टंडन, देवेंदर सिंह बाबा फ्रांसिस, पवन आगरी, अंश कपूर, अरशद वारसी, डॉ.शशिपाल सडाना, हरी सहगल, कवलदीप सिंह, अरविंद शर्मा, कुलविंदर सिंह,अमित कोरा,कविता शर्मा, श्याम लता शर्मा, शिल्पी वाजपई, ऋतु गोयल अंजली स्वरूप,पारुल भारद्वाज, आर.के.कपूर, बब्बल परमार, सुशांत गुप्ता, सुनील चोपड़ा, रूचिता कपूर , अनिल जैन, कुमुद पांडे अंजू गुप्ता, श्रवण कुमार, रजनी सिंह, हरमिंदर सिंह, अनिल मेहरोत्रा, अनीता मेहरोत्रा, राजीव कंचन, सीमा कंचन, राधे श्याम धवन, अनु अरोरा, आशा अग्रवाल, संजय पालीवाल, कैलाश खंडेलवाल, मीना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



