फिरोजाबाद : **प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क अन्न वितरण*


न्यूज़ः टूंडला अन्न वितरण महोत्सव की तैयारी सभी जगह लगभग पूर्ण हो चुकी है इसमें करीब 80 लाख लोगों को फ्री राशन वितरण किया जाएगा वही अन्न महोत्सव के दिन प्रधानमंत्री मोदी सरकारी राशन की दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगे वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के अंतर्गत शहर के प्रमुख स्थानों सहित जनपद की सभी 858 उचित दर दुकानों पर फ्री राशन वितरण किया जाएगा वही टुन्डला के हाता ख्यालीराम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क खाद्यान्न एवं बैग वितरण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने लाभार्थियों को निशुल्क अन्न व बैग वितरण किए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण महोत्सव मनाया गया वही पचोखरा के प्रेम नारायण वह कोटकी में व गालिव मे भी सरकारी राशन वितरण किया गया इस मौके पर मौजूद रहे शुक्ला नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला सुशील पूनिया राम तीरथ चक दुष्यंत जादौन आदि लोग उपस्थित रहे
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से सुरेंद्र पाठक की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel


