चित्रकूट ज़िला_अस्पताल_चित्रकूट मैं मृत पड़ी महिला को ना देखते हुए फल वितरण किया गया मंत्री जी के द्वारा

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के सरकारी जिला अस्पताल मैं आज दिनांक 30.04.2022 को हद तो तब हो गई जब यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जी ज़िला अस्पताल चित्रकूट का निरीक्षण कर रहे थे,तब एक भर्ती कक्ष मे महिला की मृत बाड़ी बेड मे चादर से ढकी पड़ी थी और मंत्री जी उसी कक्ष मे फल वितरण कर रहे थे और उस बेड मे बैठी महिला को भी फल दे दिया गया और मृत पड़ी बॉडी को नज़र अन्दाज कर माननीय मंत्री जी दूसरे भर्ती कक्ष मे चलें गए।
वहीं पर उपस्थित वरिष्ठ समाज सेविका चित्रकूट जिले की शान हर गरीब,शोषित,पीड़ित की बुलंद आवाज़ बड़ी बहन मीरा_भारती जी ज़िला पंचायत सदस्या जी ने ऐसी हालात को देखा तो ज़िला अस्पताल, प्रशाासन,व मंत्री जी के सामने ही गुस्से से लाल पड गई और वहीं अपनी बुलंद आवाज़ को बुलंद किया और मंत्री जी को इस घोर लापरवाही से तत्काल अवगत कराया जिससे अंत मे CMO साहब ने खुद जांच किया,जिसमें मीरा_भारती जी बात सच निकली और महिला मृत थी। अब सवाल यह है कि मैं क्या यूपी सरकार के चिकित्सा मंत्री व अन्य मंत्री सिर्फ अस्पतालो का निरीक्षण खाना पूर्ति ही है या मीरा_भारती जी की आवाज़ सुनाई भी देगी ऐसे लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही भी होगी या ऐसे ही कार्य होते रहेंगे देखते रहे आप हमारे चैनल आवाज इंडिया लाइव पर पल-पल की अपडेट
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

