सहरसा बिहार पूर्व विधायक ने मृतक के स्वजनों से मिलकर दिया सांत्वना
पूर्व विधायक ने मृतक के स्वजनों से मिलकर दिया सांत्वना

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर – बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया गांव वार्ड नंबर 12 निवासी अमित कुमार की हत्या के बाद शोक संतप्त परिवार से बुधवार की संध्या पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार के आंसू पोछे और हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया। हत्या के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चाचा भतीजे की सरकार में बिहार में प्रशासन नाम की चीज नहीं है। पुलिस प्रशासन भी पुरी तरह निरंकुश हो गई हैं। यही कारण है कि बैजनाथपुर पुलिस अभी तक एक भी नामजद आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी हैं। अमित कुमार की निर्मम हत्या की जितनी भी निंदा की जाए कम ही होगी। मौके पर भीम यादव, सुजीत यादव, सुरेश कुमार सज्जन, अर्जुन यादव, अरविन्द यादव, मिथिलेश कुमार, महादेव यादव, छोटू यादव, सुमित कुमार बिट्टू, संतोष कुमार, सुनील यादव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to my channel

