Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा झारखंड तक्षशिला कोचिंग सेंटर हूरका मे 75 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर धूमधाम से देशभक्ति कार्यक्रम किया गया
तक्षशिला कोचिंग सेंटर हूरका मे 75 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर धूमधाम से देशभक्ति कार्यक्रम किया गया


संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड पंचायत लोहरगड़ा ग्राम हुरका मे राष्ट्रीय पर्व 75वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव ग्राम हूरका म तक्षशिला कोचिंग सेंटर मे धुम-धाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया गया और नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किया गया कार्यक्रम के संचालन कर रहे प्रिंस सिंह सह तक्षशिला डायरेक्टर कृष्ण राम के अध्यक्षता में किया गया और नन्हे मुन्ने बच्चों से स्वागत गीत देश भक्ति गीत नशा मुक्त और दहेज प्रथा पर नाटक भी कराया गया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोहरगड़ा पंचायत मुखिया पति सीताराम शर्मा वीडीसी प्रत्याशी राम बरत मेहता वार्ड सदस्य फुलझड़ी देवी कृष्णा राम के हाथों उत्कृष्ट विद्यार्थीयों को कलम कॉपी और पेंसिल देकर सम्मानित किया गया
Subscribe to my channel


