Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
पाकुड़ होम्योपैथिक दिवस पर चिकित्सको को किया गया सम्मानित

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । कोरोना काल में बेहतर कार्य करने पर ,”आरोग्य गुरु मासिक पत्रिका” द्वारा विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्यो गौरव सम्मान 2022 से 14 चिकित्सकों को साई होमियो सेंटर छोटी अलीगंज पाकुड़ में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व चिकित्सकों ने हैनिमैन जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।आरोग्य गुरु पत्रिका द्वारा डॉक्टर ज्योति ठाकुर, डॉ डीके ठाकुर, डॉ अरुण कुमार, डॉक्टर यासीन अली, डॉक्टर फारुख हुसैन ,डॉक्टर वृंदावन साहा, डॉक्टर नजीर हुसैन, डॉ पी.पी .पांडे ,डॉक्टर के. स. अवस्थी, डॉक्टर अर्जुन मंडल, डॉक्टर किशोर मंडल, डॉ अनिल महतो, डॉ एसके पंजीकर एवं डॉक्टर संजय शर्मा को साई होम्यो सेंटर छोटी अलीगंज में सम्मानित किया गया
Subscribe to my channel


