प्रधान प्रतिनिधि की तानाशाही से परेशान ग्रामीण जिम्मेदार मौन
प्रधान प्रतिनिधि की तानाशाही से परेशान ग्रामीण जिम्मेदार मौन

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
प्रधान प्रतिनिधि की तानाशाही से परेशान ग्रामीण जिम्मेदार मौन
चित्रकूट जनपद के ब्लाक मऊ अंतर्गत ग्राम पंचायत खपप्टिहा प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अपनी मनमानी करते हुए गांव के विकास के कार्यो मे जम कर किया जा रहा है भृषटाचार ग्राम वासी ग्राम प्रधान के भृषटाचार से जमकर है परेशान गांव मे ग्राम प्रधान तो है श्रीमती मीरा देवी पत्नी ज्ञान सिह पर काम सारा सम्हाल रहे है इनके देवर अमर सिह कोटेदार जो गांव की राशन की दुकान जो सरकारी है उसको भी चलाते है इनके द्वारा जमकर ग्राम विकास फन्ड मे घोटाला करते हुए व फर्जी तरीके से गांव मे ना हुए कार्यो का भी बिल बनवा कर रूपया निकाल कर अपने निजी काम मे लिया गया व बन्दर बांट भी जम कर किया जा रहा है तमाम ऐसे कामो के साक्ष्य वीडियो फोटो मे साफ दिखाई दे रहे है
गांव मे डेढ साल पहले सात लाख टेन्डर से पास हुआ इन्टरलाकिग खडन्जा आज भी है अधूरा बिल हुआ पास नरेगा मे बीस तीस मजदूरो से काम करवा कर जितने मजदूरो की डिमांड होती है हाजिरी उतने की लगाई जाती है गांव मे बना सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से भस्ट हो चुका हो उसका कोई रख रखाव नही है फिर भी शौचालय अन्डर टेकर के नाम से 1200 हजार रूपये का बिल पास हो गया गौशाला मे दो लाख तीस हजार का फन्ड लगभग हर महीने सरकार देती है फिर भी गौवंशो का कोई प्रबन्ध ना चारे का है ना भूसे का है और जो चरवाह लगे है वह सुबह दस बजे गाव से गौशाला जाते है और उसी तरह रात भर भूखे प्यासे जानवरो को खोल कर जंगल मे ले जा कर चरा कर शाम को चार।बजे अपने गर आ जाते है कोई इनकी देखभाल के लिए वहाॅ नही होता और ऐ जानवर गौशाला से कभी कभी बाहर भी भारी संख्या मे निकल जाते है जो किसानो की फसल को बर्बाद भी करते है तथा इन चरवाहे का वेतन नरेगा मे जाब कार्ड बना कर दिया जाता है जबकी ऐसा कोई प्राविधान नही है हमारी गौशाला मे छै चरवाह है इनके सबके जाब कार्ड बने है इसी से इनको वेतन मिलता है अन्यथा नही मिलता गांव मे साफ सफाई का कोई इन्तजाम नही है जगह जगह नालियाॅ जाम पडी है गलियो मे भारी गन्दगी है खडन्जे जगह जगह भस्ट हो चुके है गांव के हालात बद से बत्तर हो चुके है और गांव के कार्यवाहक ग्राम प्रधान लोगो को धमकी देते है कि जिसे जो करना हो कर ले मेरा कोई कुछ नही उखाड सक्ता क्यो कि हमारी सरकार मे साझेदारी है अनुप्रिया पटेल जी की तो सरकार हमारी है लगे रहो इन्डिया कुछ नही होने वाला ऐसा कहता है लोगो से और कोटे मे भी गरीब जनता के राशन मे।घट तौली करता है और इनके पास यह दुकान भी लगभग तीस सालो से है कई बार लोगो ने अपना राशन गांव की दुकान मे तौला भी है जो कम ही होता है पर आम जनता मारे डर के कुछ करने को तैयार नही है जनपद के जिम्मेदारों से निवेदन ऐसे भ्रष्ट लोगों की जांच होनी चाहिए दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होनी चाहिए
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


